Co-education k side effects ?
Popular Posts
-
Know 33 Facts about Nirmal Baba The Third Eye Nirmal Baba Biography 1. Third Eye Of Nirmal Baba NOTICE Delhi High Co...
-
Nirmal Baba Rocks Saare Bhagwaan Shocked पप्पू - "बाबा, मुझे रास्ता दिखाएँ मेरी शादी नहीं हो रही, बहुत चिंतित हूँ!" न...
-
Fraud Nirmal Baba : प्रभात खबर ने खोली पोल - कौन हैं निर्मल बाबा? मेदिनीनगर के चैनपुर स्थित कंकारी में ईंट भट्ठा शुरू किया. ...
-
दोस्तों मेरा नाम XYZ है .. मैं आज आपके सामने कुछ ऐसी नयी चीज़े XYZ लेकर आया हूँ ...जो शायद आपको पसंद आयेगी, तो मैं आप सभी से ये उम्म...
-
The blink Of an EYE every Girls are Changed...... Ek ldki ne god se pucha "wt is love".tb ...
-
प्रस्तावना : भ्रष्टाचार अर्थात भ्रष्ट + आचार। भ्रष्ट यानी बुरा या बिगड़ा हुआ तथा आचार का मतलब है आचरण। अर्थात भ...
-
बल्कि मैं तो ये कहना उचित समझूंगा कि वो अरबपति ना होते, दरअसल हम हिंदुस्तानी आस्था के लिए अंधे हैं, ऐसा इसलिए कहा क्योंकि हम बहुत सी ...
-
आज वक़्त आ गया है जब आप अपने लिए सही और मेहनती पार्षद चुन सकते है फैसला आपके हाथ में है .... अभी नहीं तो कभी नहीं .....
-
Co-education k side effects ? Co-education k side effects ? Boy: Tum se bichda to ye ehsas hua Ye is...
Tuesday, 24 April 2012
Thursday, 19 April 2012
Fraud Nirmal Baba : बाबा के खिलाफ देश भर के दस शहरों में पुलिस से शिकायत
Fraud Nirmal Baba (72) : बाबा के खिलाफ देश भर के दस शहरों में पुलिस से शिकायत
नई दिल्ली: देश में न्यू मीडिया, विभिन्न चैनलों एवं अखबारों में निर्मल बाबा के खिलाफ हो रहे खुलासों के बाद पूरे देश भर में बाबा के खिलाफ शिकायतें होनी शुरू हो गईं. धीरे-धीरे बाबा की पोल खुलनी भी शुरू हो गई है. कहीं पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई तो कहीं अदालत में मामला दर्ज किया गया. पूरे देश में लोगों में बाबा की धोखाधड़ी के खिलाफ शिकायतों की संख्या बढ़ती जा रही है. देश में इस समय पांच राज्यों के दस शहरों में लोगों ने निर्मल बाबा के खिलाफ शिकायत की है.जिन राज्यों में बाबा के खिलाफ शिकायत की गई है, उसमें यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, बिहार एवं पंजाब शामिल हैं. सबसे ज्यादा शिकायत यूपी से हुई है. यूपी के छह जिलों में बाबा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. नीचे शिकायत दर्ज कराए जाने वाले शहरों के नाम और शिकायत का कारण.
लखनऊ : लखनऊ के रहनेवाले तेरह साल के आदित्य ठाकुर और सोलह साल की तनया ठाकुर ने बाबा के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इनकी एफआईआर दर्ज नहीं की जिसके बाद ये बच्चे कोर्ट भी गए.
मेरठ : मेरठ के रहने वाले लेक्चरर हरीश वीर सिंह के मुताबिक बाबा ने उन्हें खीर खाने और लोगों को खीर खिलाने की सलाह दी. इस सलाह के बाद उनकी जान पर बन आई. हरीश वीर सिंह ने बाबा के खिलाफ कोर्ट में शिकायत की है.
गाजियाबाद : गाजियाबाद के रहने वाले और सुप्रीम कोर्ट के वकील ब्रजेश जौहरी ने निर्मल बाबा के खिलाफ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को शिकायत भेजी है. जौहरी का कहना है कि बाबा के इस नुस्खे से देश में 10 रुपये के नोटों की कमी हो सकती है.
अलीगढ़ : अलीगढ़ के ताला व्यापारी आरोप लगा रहे हैं कि वो चमत्कार के नाम पर कुछ खास कंपनियों का प्रचार कर रहे हैं. ताला व्यापारियों ने निर्मल बाबा के खिलाफ प्रदर्शन भी चलाया था. निर्मल बाबा ने एक कार्यक्रम में अलीगढ़ के ताले के इस्तेमाल से मना किया था.
झांसी : झांसी के जिला न्यायालय के वकील अरुण कुमार दीक्षित ने भी निर्मल बाबा को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. अरुण बाबा के भक्त भी रह चुके हैं और बाबा को दसवंद भी भेज चुके हैं, लेकिन अब अरुण को लगता है कि ये सिर्फ एक फरेब है.
फतेहपुर : फतेहपुर के वकीलों ने भी बाबा के खिलाफ शिकायत दर्ज करने का मांग की है.
भोपाल : भोपाल के हबीबगंज थाने में एक युवक राजेश सेन ने बाबा के खिलाफ लिखित शिकायत की. इस शिकायत में बाबा पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है. राजेश की शिकायत के बाद भोपाल पुलिस ने निर्मल बाबा को अपना पक्ष रखन के लिए नोटिस जारी किया है.
रायपुर : रायपुर के रविशंकर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष योगेंद्र शंकर शुक्ल का कहना है कि लोगों की समस्याओं का समाधान का दावा करके बाबा पाखंड फैला रहे हैं. योगेंद्र शुक्ल ने भी बाबा के खिलाफ रायपुर में शिकायत दर्ज की है.
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में निर्मल बाबा के खिलाफ एक वकील ने कोर्ट में धोखाधड़ी की शिकायत की है. वकील सुधीर ओझा का कहना है कि निर्मल बाबा अंधविश्वास फैला रहे हैं.
लुधियाना : लुधियाना में बाबा पर व्हाइट मनी को ब्लैक करने का आरोप लगा है. आरोप है कि बाबा के साइन किए एक करोड़ सात लाख का चेक फर्जी निकला जिसके बाद लुधियाना के दंपति पर बैंक ने केस कर दिया. आरोप है कि पांच लाख के कमीशन के चक्कर में इस दंपति ने निर्मल बाबा का चेक अपने अकाउंट में डालकर कैश कराकर किसी को दे दिया. अब बैंक पैसे वापस मांग रहा है. इस मामले की जांच के लिए पंजाब पुलिस ने स्पेशल इंवेस्टीगेटिव टीम गठित की है.
Fraud Nirmal Baba : हमलों से परेशान बाबा एकाउंट खाली करने में जुटे, ट्रस्ट खाता भी खोला
15 दिनों में खातों से हुए कई बड़े ट्रांसफर :
श्रद्धालुओं पर कृपा बरसाने के नाम पर कुछ वर्षों में ही अरबों का
साम्राज्य खड़ा करने वाले निर्मल बाबा की नींव अब दरकने लगी है। चौतरफा
हमलों से परशान होकर निर्मल बाबा ने जहां एक ओर फेसबुक और बेबसाइट के
माध्यम से श्रद्धालुओं को विश्वास बनाए रखने की अपील की है। वहीं निर्मल
बाबा गुपचुप तरीके से अपने सभी खातों को खाली करने में लग गए हैं। पिछले १५
दिनों के दौरान निर्मल बाबा ने अपने कई बैंक खातों में कई बड़े लेनदेन किए
हैं। सूत्रों की मानें तो वे अपने सभी खातों को धीरे-धीरे खाली कर रहे
हैं।
निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह नरुला भक्तों से कृपा के नाम पर दो तरह से पैसे वसूलते हैं। पहला तो समागम में हिस्सा लेने की फीस २ हजार रुपए प्रति व्यक्ति है। जबकि दूसरा दसवंद फीस है। दसवंद फीस में उनके भक्त अपनी कमाई का दसवां हिस्सा भगवान के नाम पर उनके बैंक खातों में जमा करवाते हैं। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक निर्मल बाबा के आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और एस बैंक में खाते हैं। जानकारी के मुताबिक एस बैंक में उनके कुल तीन खाते हैं। दो करंट अकाउंट हैं। पहला खाता निर्मल दरबार के नाम से है। जिसका नंबर ०२३५८४१००००००३२ है। इस खाते में पिछले माह जहां करीब ४ करोड़ का बैलेंस मौजूद था। वहीं अब इस खाते में महज ६३ लाख रुपए का बैलेंस बचा है। महज पिछले १० दिनों के अंदर इस खाते से दो और ढाई करोड़ के दो बड़े ट्रांसफर हुए हैं। जिनको किसी अन्य व्यक्ति के खाते में हस्तांतरित कर दिया गया है।
इसके अलावा दूसरा खाता निर्मल दरबार एक्सपेंस खाते के नाम है। जिसका नंबर ०२३५८४१००००००८१ है। इस खाते में भी पिछले माह करीब ५ करोड़ रुपए थे। जो अब घटकर महज १८ लाख बचे हैं। जिससे साफ है कि इन खातों को धीरे-धीरे खाली किया जा रहा है। इसके अलावा इन खातों में जहां पहले पटना, दिल्ली, गुडग़ांव, अंबाला, चंडीगढ़, लखनऊ सहित कई जगहों से समागम में हिस्सा लेने और दसवंध के लिए पैसे जमा होते थे। अब इन खातों में पिछले १५ दिनों से पहले के मुकाबले कम पैसा जमा कराया जा रहा है। इन दोनों खातों के सोल प्रोपराइटर यानी खाताधारक निर्मलजीत सिंह नरुला उर्फ निर्मल बाबा हैं। निर्मल बाबा स्वयं के बजाय सारा पैसा ट्रस्ट के नाम पर दिखाने की तैयारी में हैं। इसके लिए निर्मल बाबा ने ७ अप्रैल को एस बैंक की लुधियाना शाखा में एक बचत खाता खुलवाया है। इस खाते को निर्मल दरबार उमा एसएचजी के नाम से खोला गया है। यह एक ट्रस्ट खाता है। ऐसे खातों को जीरो बैलेंस पर मेंटेन किया जाता है। फिलहाल इस खाते में जीरो बैलेंस है।
खातों की कलई खुलने से साफ है कि निर्मल बाबा अब धीरे-धीरे अपना बोरिया-बिस्तर या तो समेटने की तैयारी में हैं या निर्मल दरबार के पूरे कारोबार को ट्रस्ट का लिबास पहनाकर जनहित की चादर के जरिए बचाने की फिराक में हैं। इसके अलावा निर्मल बाबा ने अपने फेसबुक अकाउंट और बेबसाइट पर कई बार श्रद्धालुओं से अपील की है कि उनके खिलाफ कुछ लोग साजिश कर रहे हैं। इसलिए इन पर ध्यान न दें।
निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह नरुला भक्तों से कृपा के नाम पर दो तरह से पैसे वसूलते हैं। पहला तो समागम में हिस्सा लेने की फीस २ हजार रुपए प्रति व्यक्ति है। जबकि दूसरा दसवंद फीस है। दसवंद फीस में उनके भक्त अपनी कमाई का दसवां हिस्सा भगवान के नाम पर उनके बैंक खातों में जमा करवाते हैं। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक निर्मल बाबा के आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और एस बैंक में खाते हैं। जानकारी के मुताबिक एस बैंक में उनके कुल तीन खाते हैं। दो करंट अकाउंट हैं। पहला खाता निर्मल दरबार के नाम से है। जिसका नंबर ०२३५८४१००००००३२ है। इस खाते में पिछले माह जहां करीब ४ करोड़ का बैलेंस मौजूद था। वहीं अब इस खाते में महज ६३ लाख रुपए का बैलेंस बचा है। महज पिछले १० दिनों के अंदर इस खाते से दो और ढाई करोड़ के दो बड़े ट्रांसफर हुए हैं। जिनको किसी अन्य व्यक्ति के खाते में हस्तांतरित कर दिया गया है।
इसके अलावा दूसरा खाता निर्मल दरबार एक्सपेंस खाते के नाम है। जिसका नंबर ०२३५८४१००००००८१ है। इस खाते में भी पिछले माह करीब ५ करोड़ रुपए थे। जो अब घटकर महज १८ लाख बचे हैं। जिससे साफ है कि इन खातों को धीरे-धीरे खाली किया जा रहा है। इसके अलावा इन खातों में जहां पहले पटना, दिल्ली, गुडग़ांव, अंबाला, चंडीगढ़, लखनऊ सहित कई जगहों से समागम में हिस्सा लेने और दसवंध के लिए पैसे जमा होते थे। अब इन खातों में पिछले १५ दिनों से पहले के मुकाबले कम पैसा जमा कराया जा रहा है। इन दोनों खातों के सोल प्रोपराइटर यानी खाताधारक निर्मलजीत सिंह नरुला उर्फ निर्मल बाबा हैं। निर्मल बाबा स्वयं के बजाय सारा पैसा ट्रस्ट के नाम पर दिखाने की तैयारी में हैं। इसके लिए निर्मल बाबा ने ७ अप्रैल को एस बैंक की लुधियाना शाखा में एक बचत खाता खुलवाया है। इस खाते को निर्मल दरबार उमा एसएचजी के नाम से खोला गया है। यह एक ट्रस्ट खाता है। ऐसे खातों को जीरो बैलेंस पर मेंटेन किया जाता है। फिलहाल इस खाते में जीरो बैलेंस है।
खातों की कलई खुलने से साफ है कि निर्मल बाबा अब धीरे-धीरे अपना बोरिया-बिस्तर या तो समेटने की तैयारी में हैं या निर्मल दरबार के पूरे कारोबार को ट्रस्ट का लिबास पहनाकर जनहित की चादर के जरिए बचाने की फिराक में हैं। इसके अलावा निर्मल बाबा ने अपने फेसबुक अकाउंट और बेबसाइट पर कई बार श्रद्धालुओं से अपील की है कि उनके खिलाफ कुछ लोग साजिश कर रहे हैं। इसलिए इन पर ध्यान न दें।
काश ये आस्था ना होती, तो वे करोड़पति ना होते..
बल्कि मैं तो ये कहना उचित समझूंगा कि वो अरबपति ना होते, दरअसल हम हिंदुस्तानी आस्था के लिए अंधे हैं, ऐसा इसलिए कहा क्योंकि हम बहुत सी चीज़ों में तो अपनी नज़रों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन जहां बात आस्था की आती है वहां हम आंखों पर पट्टी बांध लेते हैं, इसके कई उदाहरण हैं। हम किसी डॉक्टर के पास अपना इलाज कराने जाते हैं तो सबसे पहले ये पता करते हैं कि इस डॉक्टर की डिग्री क्या है, कहां से इसने ये डिग्री ली है... या फिर अपने बच्चों को किसी मास्टर के पास ट्यूशन के लिए भेजते हैं तो उसका भी पूरा एक्सरे करा लेते हैं, लेकिन बात जब आस्था की आती है तो आंखों पर पट्टी बंध जाती है। निर्मलजीत सिंह नरुला तो टीवी न्यूज़ चैनलों की ही देन हैं और अब टीवी चैनल ही अपना माथा पीट रहे हैं लेकिन इससे भी बड़े खेल हमारे देश में लगातार जारी हैं, और रातों रात चुनिंदा लोगों के वारे न्यारे कर रहे हैं। आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर अब ऐसा क्या हो गया, अब किसकी बारी है। दरअसल निर्मलजीत सिंह नरुला तो पिछले कुछ ही सालों से टीवी पर फर्ज़ीवाड़ा कर करोड़ों कूट रहा है लेकिन कई ऐसे ग्रुप हैं जो निर्मलजीत सिंह नरुला से भी पहले से करोड़ों के वारे न्यारे करने में जुटे हैं और आज तक शायद गहनता से किसी ने इसके बारे में सोचा भी नहीं है।
चलिए एक कहानी कहता हूं। एक मोबाइल कंपनी में टॉप लेवल के लोग रात को बैठकर शराब पी रहे थे, मस्ती का माहौल फाइवस्टार होटल, शराब के साथ साथ बिज़नेस स्ट्रैटजी पर भी चर्चा जारी थी, किस तरीके से रेवेन्यू बढ़ाया जाए, देश के किस हिस्से में कंपनी का नेटवर्क नहीं है, कहां नेटवर्क रेंज बढ़ाने से कितना फायदा मिलेगा, किस इलाके में किस वर्ग के लोग ज्यादा है ऐसी तमाम बातें लगातार जारी थीं, लेकिन तभी उन सभी टॉप लेवल के लोगों का बिग बॉस भी वहां आ पहुंचा और सबको ज़बरदस्त तरीके से अंग्रेजी में गालियां देने लगा। शायद जनाब या तो बीवी से पिटकर आये थे या फिर किसी मंत्री ने फाइल खोलने की धमकी दे दी थी। बस फिर क्या था बिग बॉस ने गुस्से में तमतमाए चेहरे के साथ सबको 24 घंटों के भीतर 1 करोड़ का रेवेन्यू लाने का आदेश दे दिया और साथ ही धमकी भी दे डाली की अगर टारगेट पूरा नहीं हुआ तो कहीं और काम धंधा ढूंढ लेना। इतना कहते हुए और दो चार अंग्रेजी गालियों की बरसात करते हुए बिग बॉस वहां से चले गये। अब टॉप लेवल के लोगों की शराब तो उतर गई थी। सवाल ये था कि आखिर 24 घंटों के भीतर 1 करोड़ का टारगेट कैसे पूरा होगा।
शराब के और दो चार पैग चढ़ाये गये और साथ ही बॉस को पीठ पीछे गालियां भी दी गई लेकिन तभी उनमें से एक को खुराफात सूझी और उसने तुरंत अपने बैग में से अपना लैपटॉप निकाला और देश के अलग-अलग हिस्सों में उसकी कंपनी के इस्तेमाल हो रहे करीब 100 मोबाइल नंबर सलेक्ट किये, साथ में बैठे उसके साथियों को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर ये कर क्या रहा है, तभी उसने अपने साथियों से पूछा कि हिंदू धर्म में कौन से भगवान को आजकल सबसे ज्यादा पूजा जा रहा है तो किसी ने बोला मां वैष्णो देवी, किसी ने कहा गणपति बप्पा, किसी ने साईं बाबा तो किसी ने कहा भगवान भोले नाथ, बस फिर क्या था उसने तुरंत अपने लैपटॉप में लिख डाला “मां वैष्णो देवी की कृपा से आपके जीवन में खुशहाली आएगी इस मैसेज को दस लोगों तक पहुंचाएं.. मां प्रसन्न होंगी और आपके बिगड़े काम तुरंत बन जाएंगे.. इस मैसेज को इग्नोर मत करना वरना मां नाराज़ हो जाएंगी”। इतना लिखकर उसने तुरंत ये मैसेज 100 लोगों के नंबर पर भेज दिया।
बगल में बैठे बाकी साथी हैरान थे कि आखिर ये कर क्या रहा है एक ने तो कमेंट भी कर दिया, “अबे पागल हो गया है क्या लगता है बॉस की गालियों का असर सीधे दिमाग़ पर हुआ है अरे देखो इसका तो स्क्रू ढीला हो गया, अबे ये मैसेज करने से एक करोड़ नहीं आएंगे कुछ सोच नहीं तो अपना बायोडाटा तैयार कर ले शराब के नशे में ज्यादा अच्छा बनेगा”, लेकिन भाई साहब ये सब अनसुना किये जा रहे थे औऱ मंद मंद मुस्करा रहे थे। अगले 15 मिनटों में उसने कंपनी का रेवेन्यू अकाउंट एक्सेस किया और देखा तो पता चला कि उस एक मैसेज की बदौलत 15 मिनटों के भीतर कंपनी के अकाउंट में 5 लाख रुपये से भी ज्यादा का इज़ाफ़ा हो चुका था, उसने तुरंत अपने लैपटॉप की स्क्रीन अपने साथियों की तरफ की और चुटकी लेते हुए कहा कि देखो देखो मां की कृपा 15 मिनट में 5 लाख रुपये से भी ज्यादा आ गये कंपनी के खाते में, यही सिलसिला लगातार जारी रहा और चौबीस घंटों के भी भीतर कंपनी के अकाउंट में करीब ढाई करोड़ रुपये जमा हो चुके थे। बस फिर क्या था बॉस भी खुश और कंपनी के टॉप लेवल के लोग भी खुश। नेता जी को रिश्वत चली गई और फाइल बंद हो गई और ढाई करोड़ 24 घंटों में लाने वाले कंपनी के टॉप लेवल के लोगों का लेवल और भी टॉप हो गया।
ये थी एक एसएमएस की कहानी, ज़ाहिर है मुझे ये कहने की ज़रुरत नहीं है कि ये मेरी कल्पना भर है, हां इसके कुछ अंश काल्पनिक ज़रुर हैं लेकिन कहानी सच्ची है। अब उन तमाम लोगों से पूछिये जिनके पास इस तरह के मैसेज लगभग रोज़ आते हैं, क्योंकि हमारे देश में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हर घर्म के लोग निवास कर रहे हैं इसलिए इन संदेशों के टैक्स्ट अलग-अलग होते होंगे लेकिन हर मैसेज के पीछे मकसद सिर्फ एक होता है और वो है कारोबार। एक मैसेज रातों रात करोड़ों के वारे न्यारे करा जाता है, बुद्धि को थोड़ा दौड़ाइयेगा तो आसानी से समझ में आ जाएगा कि ये खेल कितने बड़े पैमाने पर चल रहा है, अब कॉरपोरेट जगत के लोग या फिर मैनेजमेंट गुरु जैसे लोग इसे बिज़नेस स्ट्रैटजी कहते हैं लेकिन मेरी नज़र से देखियेगा तो अंधी आस्था के चलते लोगों का बेवकूफ़ बनाया जा रहा है और लोगों की इसी बेवकूफी के चलते अमीर और अमीर होते जा रहे हैं और गरीब अनकी झोलियां भरते जा रहे हैं।
आखिर क्यों हम आस्था के नाम पर किसी भी चीज़ पर आंख मूंद कर भरोसा कर लेते हैं, ईश्वर के नाम पर कोई भी आकर धमका दे बस ज़िंदगीभर उसकी गुलामी करने के लिए तैयार हो जाते हैं। आखिर हम ये क्यों भूल जाते हैं कि “कर्म ही पूजा है”। क्यों इस तरह की बातों से हम सब जानते हुए भी अनजान बन जाते हैं। अगर ऐसे ही चलता रहा तो हज़ारों निर्मल बाबा पैदा होंगे क्योंकि एक और कड़वा सच ये है कि हमारे देश में लोगों की यादाश्त बड़ी कमज़ोर है, कुछ दिन तक जब तक न्यूज़ चैनल और न्यूज़ चैनलों पर बैठे पप्पू कुमार भोंके जा रहे हैं तब तक जनता को निर्मल बाबा जैसे लोग याद रहेंगे लेकिन जैसे ही पप्पू पास हुआ लोगों की यादाश्त भी फीकी पड़ जाएगी और फिर सजेगा एक और तीसरी आंख वाले बाबा का दरबार या ये कहना भी गलत नहीं होगा कि अंधविश्वास का दरबार...इसलिए जागो भारत जागो।
Fraud Nirmal Baba
Fraud Nirmal Baba :
प्रभात खबर ने खोली पोल - कौन हैं निर्मल बाबा?
मेदिनीनगर के चैनपुर स्थित कंकारी में ईंट भट्ठा शुरू किया. पर व्यवसाय नहीं चला : गढ़वा में कपड़ा का बिजनेस किया. पर इसमें भी नाकाम रहे : बहरागोड़ा इलाके में माइनिंग का ठेका भी लिया : रांची : बाबा जी, मुझे गाड़ी दिला दीजिए.. बाबा जी मैंने जो विश मांगी है, वह भी पूरी कर दीजिए.. बाबा जी मेरा वर्क टार्गेट पूरा करने का आशीर्वाद दें.. बाबा जी मेरी परीक्षा चल रही है, अच्छे मार्क्स दिला दें.. मुझे अच्छा घर दिला दें.. अच्छी नौकरी दिला दें.. रितू से शादी करा दें.. देश के 36 चैनलों पर सिर्फ एक व्यक्ति से यह इच्छा पूरी करने को कहा जा रहा है. और जिस व्यक्ति से यह सब कहा जा रहा है, वह हैं निर्मल बाबा.
निर्मलजीत सिंह नरूला उर्फ निर्मल बाबा के इंटरनेट पर तीस लाख से भी अधिक लिंक्स हैं, पर उनका कहीं कोई विवरण उपलब्ध नहीं है. प्रभात खबर ने निर्मल बाबा के बारे में कई जानकारियां हासिल की, पर निर्मलजीत से निर्मल बाबा कैसे बने, यह आज भी रहस्य है.
जानिये बाबा को : निर्मल बाबा दो भाई हैं. बड़े भाई मंजीत सिंह अभी लुधियाना में रहते हैं. निर्मल बाबा छोटे हैं. पटियाला के सामना गांव के रहनेवाले. 1947 में देश के बंटवारे के समय निर्मल बाबा का परिवार भारत आ गया था. बाबा शादी-शुदा हैं. एक पुत्र और एक पुत्री हैं उनकी. मेदिनीनगर (झारखंड) के दिलीप सिंह बग्गा की तीसरी बेटी से उनकी शादी हुई. चतरा के सांसद और झारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी के छोटे साले हैं ये. बकौल श्री नामधारी, 1964 में जब उनकी शादी हुई, तो निर्मल 13-14 वर्ष के थे.
1970-71 में वह मेदिनीनगर (तब डालटनगंज) आये और 81-82 तक वह यहां रहे. रांची में भी उनका मकान था. पर 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के सिख विरोधी दंगे के बाद उन्होंने रांची का मकान बेच दिया और चले गये. रांची के पिस्का मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के पास उनका मकान था.
झारखंड से रिश्ता : निर्मल बाबा का झारखंड से पुराना रिश्ता रहा है. खास कर पलामू प्रमंडल से. 1981-82 में वह मेदिनीनगर (तब डालटनगंज) में रह कर व्यवसाय करते थे. चैनपुर थाना क्षेत्र के कंकारी में उनका ईंट-भट्ठा भी हुआ करता था, जो निर्मल ईंट के नाम से चलता था.
उन्हें जाननेवाले कहते हैं : निर्मल का व्यवसाय ठीक नहीं चलता था. तब उनके ससुरालवाले मेदिनीनगर में ही रहते थे. हालांकि अभी उनकी ससुराल का कोई भी सदस्य मेदिनीनगर में नहीं रहता. उनके (निर्मल बाबा के) साले गुरमीत सिंह अरोड़ा उर्फ बबलू का लाईम स्टोन और ट्रांसपोर्ट का कारोबार हुआ करता था.
बबलू के मित्र सुमन जी कहते हैं : चूंकि बबलू से मित्रता थी, इसलिए निर्मल जी को जानने का मौका मिला था. वह व्यवसाय कर रहे थे. कुछ दिनों तक गढ़वा में रह कर भी उन्होंने व्यवसाय किया था. वहां कपड़ा का बिजनेस किया. पर उसमें भी नाकाम रहे. बहरागोड़ा इलाके में कुछ दिनों तक माइनिंग का ठेका भी लिया. कहते हैं..बहरागोड़ा में ही बाबा को आत्मज्ञान मिला. इसके बाद से ही वह अध्यात्म की ओर मुड़ गये. वैसे मेदिनीनगर से जाने के बाद कम लोगों से ही उनकी मुलाकात हुई है. जब उनके बारे में लोगों ने जाना, तब यह चर्चा हो रही है. उन्हें जाननेवाले लोग कहते हैं कि यह चमत्कार कैसे हुआ, उनलोगों को कुछ भी पता नहीं.
हां, निर्मल बाबा मेरे साले हैं : नामधारी
- निर्मल बाबा आपके रिश्तेदार हैं?
-- हां यह सही है, काफी लोग पूछते हैं, इसके बारे में. मैं स्पष्ट कर दूं कि वह मेरे साले हैं.
- कुछ बतायें, उनके बारे में.
-- 1964 में जब मेरी शादी हुई थी, तो उस वक्त निर्मल 13-14 साल के थे. पहले ही पिता की हत्या हो गयी थी. इसलिए उनकी मां (मेरी सास) ने कहा था कि इसे उधर ही ले जाकर कुछ व्यवसाय करायें. 1970-71 में वह मेदिनीनगर (तब डालटनगंज) आये. 1981-82 तक रहे, उसके बाद रांची में 1984 तक रहे. उसी वर्ष रांची का मकान बेच कर दिल्ली लौट गये. 1998-99 में बहरागोड़ा में माइंस की ठेकेदारी ली थी. इसी क्रम में उन्हें कोई आत्मज्ञान प्राप्त हुआ. इसके बाद वह अध्यात्म की तरफ मुड़ गये. बस इतना ही जानता हूं, उनके बारे में.
-क्या आइडिया है, निर्मल बाबा के बारे में.
-- देखिए उनके लाखों श्रद्धालु हैं. लोग उनमें आस्था रखते हैं. वैसे कई मुद्दों पर मेरी मतभिन्नता है उनके साथ.
- किस मुद्दे पर है मतभिन्नता.
-- देखिए, मैं कहता हूं कि ईश्वरीय कृपा से यदि कोई शक्ति मिली है, तो उसका उपयोग जनकल्याण में होना चाहिए. बात अगर निर्मल बाबा की ही करें, तो आज जिस मुकाम पर वह हैं, वह अगर जंगल में भी रहें, तो श्रद्धालु पहुंचेंगे. तो फिर प्रचार क्यों? पैसा देकर ख्याति बटोर कर क्या करना है? जनकल्याण में अधिक लोगों का भला हो. गुरुनानक के शब्दों में कहें, तो करामात, कहर का दूसरा नाम है. यह दुनिया दुखों का सागर है. यदि आज आप करामात दिखा रहे हैं. तो स्वाभाविक है कि लोगों की अपेक्षा बढ़ेगी, लंबे समय तक किसी की अपेक्षा के अनुरूप काम करना संभव नहीं है. मेरी नजर में यह काम शेर पर सवारी करने जैसा है. इसलिए मैं कहता हूं कि टीवी के माध्यम से जो प्रचार हो रहा है, उससे अलग राह भी बनानी चाहिए. हालांकि कुछ लोग इस विचार पर आपत्ति भी जताते हैं. चूंकि हमारा रिश्ता है, इसलिए हम सलाह देते हैं. जनता के कल्याण का दूसरा रास्ता भी हो.
- क्या व्यक्तिगत तौर पर मिल कर सलाह दी है?
-- हां, जब मुलाकात हुई है, तो इस बात पर चर्चा हुई है. उनके अपने तर्क होते हैं और मेरे अपने. चूंकि रिश्तेदारी हैं, तो छूटती नहीं. मेरे मन में जो कुछ चलता है, व्यक्त कर देता हूं. वह आस्था के केंद्र हैं. ईश्वरीय कृपा से वह लोगों को भला कर रहे हैं. उनके आत्मज्ञान का लाभ अधिक लोग उठा सकें, यही मेरी कामना है. इस दृष्टिकोण से ही मैं सलाह देता हूं.
कुछ अन्य जानकारियां -
- 30 लाख से भी अधिक रिजल्टस गूगल सर्च में
- 3.48 लाख लाइक करनेवाले फेसबुक पर
- 40 हजारसे अधिक ट्विटर पर फालो करनेवाले
- 36 चैनलों पर देश-विदेश में प्रसारण
- 22 घंटे रोज होता है इन चैनलों पर प्रसारण
-सरेआम जालसाजी कर रहा है?
-फेसबुक पर कई टिप्पणियां : बाबा का फेसबुक अकाउंट देखेंगे, तो उस पर टिप्पणी करनेवालों की संख्या हजारों में है. संभवत: किसी एक व्यक्ति के अकाउंट में सबसे ज्यादा कमेंट. तारीफें भी हैं, खिलाफ भी. ऐसे ही एक फेसबुकिया मित्र धन बहादुर थापा ने टिप्पणी की है..
बाबा कहते हैं कि पूजा में भावना होनी चाहिए, लेकिन जब बिहार की एक महिला को देखते ही उन्होंने कहा : तुम छठ पूजा करती हो. वह बोली, हां बाबा करती हूं. बाबा ने पूछा, कितने रुपये का सूप इस्तेमाल करती हो. वह बोली 10-12 रुपये का. बाबा ने कहा : बताओ 10-12 रुपये के सूप से भला कृपा कैसे आयेगी, तुम 30 रुपये का सूप इस्तेमाल करो. कृपा आनी शुरू हो जायेगी.
बात यहीं खत्म नहीं हुई. एक महिला भक्त को उन्होंने पहले समागम में बताया था कि शिव मंदिर में दर्शन करना और कुछ चढ़ावा जरूर चढ़ाना. अब दोबारा समागम में आयी उस महिला ने कहा : मैंने मंदिर में चढ़ावा भी चढ़ाया, लेकिन मेरी दिक्कत दूर नहीं हुई. बाबा बोले, कितने पैसे चढ़ाये, उसने कहा कि 10 रुपये. बाबा ने फिर हंसते हुए कहा कि 10 रुपये में कृपा कहां मिलती है, अब 40 रुपये चढ़ाना, देखना कृपा आनी शुरू हो जायेगी.
अब देखिए, इस महिला को बाबा ने ज्यादा पैसे चढ़ाने का ज्ञान दिया, जबकि एक दूसरी महिला दिल्ली से उनके पास पहुंची, बाबा उसे देखते ही पहचान गये और पूछे, शिव मंदिर में चढ़ावा चढ़ाया या नहीं. बोली, हां बाबा चढ़ा दिया. बाबा ने पूछा, कितना चढ़ाया, वह बोली, आपने 50 रुपये कहा था, वो मैंने चढ़ा दिया. और मंदिर परिसर में ही जो छोटे-छोटे मंदिर थे, वहां 10- पांच रुपये चढ़ा दिये. बस बाबा को मौका मिल गया, बोले, फिर कैसे कृपा आनी शुरू होगी, 50 कहा, तो 50 ही चढ़ाना था ना, दूसरे मंदिर में क्यों चली गयी. बस फिर जाओ और 50 ही चढ़ाना.
क्या मुश्किल है, ज्यादा चढ़ा दो, तो भी कृपा रुक जाती है, कम चढ़ाओ, तो कृपा शुरू ही नहीं होती है. निर्मल बाबा ऐसा आप ही कर सकते हो, आपके चरणों में पूरे परिवार का कोटि-कोटि प्रणाम. एक भक्त को बाबा ने भैरो बाबा का दर्शन करने को कहा. वह भक्त माता वैष्णो देवी पहुंचा और वहां माता के दर्शन के बाद और ऊपर चढ़ाई करके बाबा भैरोनाथ का दर्शन कर आया. बाद में फिर बाबा के पास पहुंचा और बताया कि मैंने भैरो बाबा के दर्शन कर लिये, लेकिन कृपा तो फिर भी शुरू नहीं हुई. बाबा ने पूछा, कहां दर्शन किये, वह बोला, माता वैष्णो देवीवाले भैरो बाबा का. बाबा ने कहा : यही गड़बड़ है, तुम्हें तो दिल्ली वाले भैरो बाबा का दर्शन करना था. अब बताओ, जिस बाबा ने कृपा रोक रखी है, उनके दर्शन न करके, इधर-उधर भटकते रहोगे, तो कृपा कैसे चालू होगी. भक्त बेचारा खामोश हो गया. यह सब जालसाली नहीं, तो क्या है?
Fraud Nirmal Baba (71) : किरपा आनी बंद, रांची में शून्य पर पहुंचे बाबा
कौन हैं निर्मल बाबा? (भाग नौ) : रांची : भले ही दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में निर्मल बाबा के समागम में भीड़ आ रही है, पर झारखंड, खास कर रांची में उनका क्रेज काफी कम हो गया लगता है. मीडिया में खबरें आने के बाद भक्तों ने उनके खाते में पैसे जमा करना बंद कर दिया है. न तो दसवंद के पैसे जमा हो रहे हैं और न समागम के. राजधानी रांची के एक प्रमुख बैंक की मुख्य शाखा में 18 अप्रैल को एक भी भक्त नहीं आया. यानी एक पैसा भी बाबा के खाते में जमा नहीं हुआ है.पहले इसी शाखा में हर दिन औसत 8-10 लाख रुपये जमा होते थे. सबसे अधिक राशि इसी खाते में जमा होते थे. राजधानी में इस बैंक की सात शाखाओं में 17 अप्रैल को करीब 3500 रुपये ही जमा हुए थे. सात भक्तों ने पैसे जमा किये थे. ये पैसे दसवंद आदि के थे. मुख्य शाखा में मात्र दो भक्तों ने ही पैसे जमा किये थे. एक भक्त ने 1200 रुपये व दूसरे ने 100 रुपये जमा किये थे. शेष रकम दूसरी शाखाओं में जमा हुए.
18 अप्रैल को मुख्य शाखा में एक भी भक्त नहीं आया. सामान्य दिनों में इसमें बाबा के भक्तों की लंबी कतार लगती थी. 250 से ज्यादा वाउचर जमा हो जाते थे. बैंक ने केवल बाबा के भक्तों के पैसे जमा करने के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था कर रखी थी.
काले पर्स की बिक्री में भी भारी गिरावट : निर्मल बाबा भक्तों से कहते हैं कि काला पर्स रखा करो. इस कारण सिर्फ रांची में ही काले पर्स की बिक्री काफी बढ़ गयी थी. करीब 1.4 करोड़ के पर्स और बैग की बिक्री सिर्फ रांची में होती थी. अब यह भी घट कर हजारों में हो गयी. पर्स के एक होलसेलर ने बताया : अब एक-दो व्यवसायी ही पहुंचते हैं. उनकी मांग भी काफी कम होती है. खुदरा विक्रेताओं के पास भी काले पर्स और बैग की बिक्री इक्का-दुक्का ही हो रही है.
फोटो भी नहीं बिक रहे : अब बाबा की तस्वीरें बिकनी बंद हो गयी हैं. शहीद चौक, रांची के एक विक्रेता ने कहा : दिन भर बैठे रह जा रहे हैं. बोहनी नहीं होती.
मीडिया पर भड़के निर्मल बाबा : निर्मल बाबा ने मंगलवार को अपने समागम में मीडिया पर निशाना साधा. कहा : मीडिया में मेरे खिलाफ षड़यंत्र चल रहा है. मेरी छवि को गलत तरीके से पेश की जा रही है. फेसबुक का समागम का वीडियो जारी कर सफाई भी दी है कि आरोप लगाये जा रहे हैं कि सात हजार लेकर समागम में भक्तों को अगली पंक्ति में बैठाया जाता है, यह सरासर गलत है. समागम में फिक्सिंग नहीं हो रहा, मेरे विरोधी मीडिया के जरिये फिक्सिंग कर रहे हैं. समागम में अगली कतार में बैठनेवालों में घाटोटांड़ (झारखंड) से आये दंपति भी थे.
बाबा की संपत्ति की जांच हो : निर्मल बाबा के खिलाफ बुधवार को धरना दिया गया. धरना पर बैठे लोगों का कहना था कि निर्मल बाबा अंधविश्वास फैला कर लोगों को ठग रहे हैं. उनकी संपत्ति की जांच की जाये. उन्हें गिरफ्तार किया जाये. राजधानी के एक प्रमुख बैंक में किसी भी भक्त ने पैसा जमा नहीं किया
हंगामा, धक्का-मुक्की, चार गिरफ्तार : दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बुधवार को समागम के दौरान निर्मल बाबा के समर्थकों ने काफी देर तक हंगामा किया. मीडियाकर्मियों से बदसलूकी की. जबरन उन्हें स्टेडियम के अंदर ले गये और उनके खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया. चैनल वन के पत्रकार नागेंद्र भाटी के साथ बाबा समर्थकों ने धक्का-मुक्की की. इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Monday, 16 April 2012
Know 33 Facts about Nirmal Baba The Third Eye Nirmal Baba Biography
Know 33 Facts about Nirmal Baba The Third Eye Nirmal Baba Biography
1. Third Eye Of Nirmal Baba
NOTICE
Delhi High Court passes
restraining orders to Indijobs at Hubpages from writing and publishing
anything defamatory about Nirmal Babaji. Defamation proceedings
underway. You can see this notice on the website of Nirmal Baba.
2.
Registration fee is Rs 2000/- per person. Children over 2 years also
need to be registered this means Nirmal Baba charges Rs 2,000 from every
participant who wishes to be a part of his commune, 'samagam'. This
amount is transferred directly into Nirmal Baba's three bank accounts
one each in Punjab National Bank, ICICI Bank and Yes Bank
3. Publicly displayed bank account numbers:
ICICI A/c Number: 002-905-010-576
Account Name: NIRMAL DARBAR
PNB A/c Number: 1546-0021-0002-3105
Account Name: NIRMAL DARBAR
4. Real Name of the Nirmal Baba is Nirmaljeet Singh Narula
5. Name of the wife - Sushma Narula
6. He was born around 1950 in a Sikh family
7. Nirmal got married to the daughter of Dilip Singh Bagga in Jharkhand and has two children (son & daughter).
8. Nirmal Baba is the brother-in-law of former speaker of Jharkhand Legislative Assembly, Inder Singh Namdharee
9.
According to Namdhari, he married Baba’s sister in 1964 when Nirmal was
only 14-15 years old. After the murder of his father during his
childhood, his mother sent him to Daltonganj, Jharkhand in 1970’s
10.
Star News reported that Nirmal Baba during the seventies, owned a cloth
shop and after a few years he shut the shop. Later on he tried his luck
in the bricks business and laid the foundation of 'Nirmal Bricks' but
failed
11. 1980 - He went to Delhi.
12. How he got the magical powers I think no one knows it except Baba.
13.
Nirmal Baba holds two accounts - one in the name of Nirmaljeet Singh
Narula and the other in the name of 'Nirmal Darbar'. Sushma Narula,
Nirmal Baba's wife, is registered as the nominee.
14. Nirmaljeet Singh Narula aka Nirmal Baba started his career as a brick kiln owner
15.
Media has reported that Nirmal Baba asks for 10 percent of the salary
from all those who visit him for solutions to their problems.
16. He advertises on 35 channels and has over 3 lakh followers on Facebook.
17. He got 42,000 followers on Twitter
18.
On following TV channels Nirmal Baba appears – star news, IBN 7,Aajtak,
History Tv 18, Sony TV, Sab TV, Life Ok, Sahara one,AXN,News24, India
TV, News 24,Aaj Tak Tej, Star Utsav, DY 365,Sadhna,Sahara Samay,Nepal
One, Zee 36garh,Divya,Sahara UP, Sahara Bihar, Sahara MP, Sahara
Rajasthan, Sahara Samay Mumbai,Saubhagya,Darshan24,Prathna
Odisha,p7News,Total TV, India News Haryana,Katyayani, A2Z,Colors USA
only, TV Asia Usa
19. On Friday Prabhat Khabar a Jharkhand daily
reported that Rs 109 Crore was found deposited in Nirmal Baba’s two bank
accounts in just three months
20. As per estimates Nirmal Darbar has an annual turnover of approximately 84 Crore rupees.
21. Nirmal Baba told to media that I have been paying my income tax regularly. My annual turnover is Rupees 235 Crore.
22.
Nirmal Baba refused to accept the allegations against him saying that
he did not pay people to pose bogus questions at his samagams and prayer
meetings.
23. Nirmal baba told to media that he had never
claimed to be a miracle worker. I'm lucky to have been blessed with
special powers," said Nirmal Baba
24. People say that Nirmal Baba
got the magical powers and he does magical things wonders with his
sixth sense and attained mystic powers.
25. in Lucknow Tanaya Thakur and Aritya Thakur, filed a report against self-proclaimed godman Nirmal Baba at a police station
26.
The Delhi High Court has restrained a US-based website from posting any
material on its webpages that is defamatory to Nirmal baba. interim
order directed the portal, www.hubpages.com, not to publish any material
on its site which is harmful to the reputation of Nirmaljit Singh
Narula also known as 'Nirmal baba'.
27. If one wants to
participate in his samagams then one needs to make a payment of Rs.
2,000. Payment should be made through a bank challan and devotee needs
to keep one counterfoil of that challan. Send the other to the
designated office in Delhi and after the confirmation of registration
they will send an SMS On the date of ‘registered’ samagam, devotee
needs to go there with the counterfoil challan and a valid ID proof.
Only these two documents can ensure a ‘pass’ for the samagam
28. Which type of solutions Nirmal Baba gives - He tells to keep money in black purse and a 10 rupee bundle in locker.
29. He tells distribute fruits etc.
30.
What is the theory behind Daswand? He asks his followers to deposit a
part of income to someone which may give a sort of guarantee for
continuing KRIPA. That part of income which has been offered is called
Daswand.
31. Complainant Yogendra Shankar Shulka, ex-President,
Ravishankar University, organised a press conference and told media that
Nirmal Baba is suggesting ‘non-sense’ remedies to the problems of
innocent people like Keep bundle of notes in locker, eat samosa, wear
expensive footwear, flaunt luxury purse, etc, and exploiting them
financially.
32. Nidhi, a junior-artist who has worked in many TV
serials, claimed that Nirmal Baba shot many of his programmes in Film
City, Noida, UP and surprisingly the people who asked questions were not
the ‘genuine’ ones but ‘fake’ people hired by Nirmal Baba. According to
Nidhi, she got Rs 10,000 from Nirmal Baba for asking questions.
33. Nirmal Baba is very intelligent and he became the Spiritual God or whatever
34 – Media has reported that Nirmal Baba has purchased a hotel using donations from his followers.
35-
the hotel in Delhi’s Greater Kailash was purchased for Rs 30 Crore that
the godman purchased the hotel with the money donated by his followers
in Samagam and Daswant, As per media reports the current value of the
hotel is Rs.35 Crore.
36- Earlier, The hotel was recognized as hotel Akshara and at present the hotel name has been changed to Nirmal Boutique Hotel.
37- Ex-Hotel owner Mr. Ashwani Kapoor said that Baba wanted to open the chain of Hotels across the country.
If
God has created the world, all are same for him and all are his kids,
thus why one kid will need an extra help to reach his own father, a
father who is honest and kind.
As Nirmal Baba got the powers why
he got the orders from the Court, he should pray and prayer will
automatically change the thinking of people and people will start to
think and write good things about Nirmal Baba.
Top 10 Corruption Scams in India
This is the season of scams and the biggest ever corruption cases in
India have been unearthed more recently. So, we decided to dig deep to
see which scams were the biggest and most damaging to the country and
its citizens alike.
In our daily life, most of us must have been a witness to or a victim of the corruption thriving in some or the other part of the country. It could be in the form of a taxi-driver manipulating the meter to jack-up the reading or a government officer taking bribery to promptly transfer your file to the next department or even yourself offering bribe to a traffic police on breaking a signal.
An average Indian citizen is hard working and diligent, but it is the people in charge of the system (The Babu’s)
or with whom the power lays, that act as a cancer spreading the venom,
slowing down progress and what all not. But, somewhere down the line, we
ourselves are responsible for allowing and being taken for a ride by
these people, aren’t we?
However, it is during a multi-thousand crore scam, that a tax-payer actually realizes the heartburn of being cheated from his valued contribution of funds towards the development and well-being of the nation. But, that’s what a scam, be it big or small, means – the act of swindling by some fraudulent scheme or action....
The Central Vigilance Commission, involved in probing the alleged corruption in various Commonwealth Games-related projects, has found discrepancies in tenders – like payment to non-existent parties, will-ful delays in execution of contracts, over-inflated price and bungling in purchase of equipment through tendering – and misappropriation of funds.
Abdul Karim Telgi had mastered the art of forgery in printing duplicate stamp papers and sold them to banks and other institutions. The tentacles of the fake stamp and stamp paper case had penetrated 12 states and was estimated at a whooping Rs. 20000 crore plus. The Telgi clearly had a lot of support from government departments that were responsible for the production and sale of high security stamps.
The company’s disgraced former chairman Ramalinga Raju kept everyone in the dark for a decade by fudging the books of accounts for several years and inflating revenues and profit figures of Satyam. Finally, the company was taken over by the Tech Mahindra which has done wonderfully well to revive the brand Satyam.
The Bofors scandal is known as the hallmark of Indian corruption. The Bofors scam was a major corruption scandal in India in the 1980s; when the then PM Rajiv Gandhi and several others including a powerful NRI family named the Hindujas, were accused of receiving kickbacks from Bofors AB for winning a bid to supply India’s 155 mm field howitzer.
In this corruption scandal worth Rs.900 crore, an unholy nexus was traced involved in fabrication of “vast herds of fictitious livestock” for which fodder, medicine and animal husbandry equipment was supposedly procured.
Thus, for the first time in Indian politics, it gave a feeling of open loot all around the public, involving all the major political players being accused of having accepted bribes and also alleged connections about payments being channelled to Hizbul Mujahideen militants in Kashmir.
In our daily life, most of us must have been a witness to or a victim of the corruption thriving in some or the other part of the country. It could be in the form of a taxi-driver manipulating the meter to jack-up the reading or a government officer taking bribery to promptly transfer your file to the next department or even yourself offering bribe to a traffic police on breaking a signal.
However, it is during a multi-thousand crore scam, that a tax-payer actually realizes the heartburn of being cheated from his valued contribution of funds towards the development and well-being of the nation. But, that’s what a scam, be it big or small, means – the act of swindling by some fraudulent scheme or action....
The Top Scams in India
1) 2G Spectrum Scam
We have had a number of scams in India; but none bigger than the scam involving the process of allocating unified access service licenses. At the heart of this Rs.1.76-lakh crore worth of scam is the former Telecom minister A Raja – who according to the CAG, has evaded norms at every level as he carried out the dubious 2G license awards in 2008 at a throw-away price which were pegged at 2001 prices.2) Commonwealth Games Scam
Another feather in the cap of Indian scandal list is Commonwealth Games loot. Yes, literally a loot! Even before the long awaited sporting bonanza could see the day of light, the grand event was soaked in the allegations of corruption. It is estimated that out of Rs. 70000 crore spent on the Games, only half the said amount was spent on Indian sportspersons.
The Central Vigilance Commission, involved in probing the alleged corruption in various Commonwealth Games-related projects, has found discrepancies in tenders – like payment to non-existent parties, will-ful delays in execution of contracts, over-inflated price and bungling in purchase of equipment through tendering – and misappropriation of funds.
3) Telgi Scam
As they say, every scam must have something unique in it to make money out of it in an unscrupulous manner- and Telgi scam had all the suspense and drama that the scandal needed to thrive and be busted.Abdul Karim Telgi had mastered the art of forgery in printing duplicate stamp papers and sold them to banks and other institutions. The tentacles of the fake stamp and stamp paper case had penetrated 12 states and was estimated at a whooping Rs. 20000 crore plus. The Telgi clearly had a lot of support from government departments that were responsible for the production and sale of high security stamps.
4) Satyam Scam
The scam at Satyam Computer Services is something that will shatter the peace and tranquillity of Indian investors and shareholder community beyond repair. Satyam is the biggest fraud in the corporate history to the tune of Rs. 14000 crore.The company’s disgraced former chairman Ramalinga Raju kept everyone in the dark for a decade by fudging the books of accounts for several years and inflating revenues and profit figures of Satyam. Finally, the company was taken over by the Tech Mahindra which has done wonderfully well to revive the brand Satyam.
5) Bofors Scam
The Bofors scandal is known as the hallmark of Indian corruption. The Bofors scam was a major corruption scandal in India in the 1980s; when the then PM Rajiv Gandhi and several others including a powerful NRI family named the Hindujas, were accused of receiving kickbacks from Bofors AB for winning a bid to supply India’s 155 mm field howitzer.
The
Swedish State Radio had broadcast a startling report about an undercover
operation carried out by Bofors, Sweden’s biggest arms manufacturer,
whereby $16 million were allegedly paid to members of PM Rajiv Gandhi’s
Congress.
Most of all, the Bofors scam had a strong emotional
appeal because it was a scam related to the defense services and India’s
security interests.6) The Fodder Scam
If you haven’t heard of Bihar’s fodder scam of 1996, you might still be able to recognize it by the name of “Chara Ghotala ,” as it is popularly known in the vernacular language.In this corruption scandal worth Rs.900 crore, an unholy nexus was traced involved in fabrication of “vast herds of fictitious livestock” for which fodder, medicine and animal husbandry equipment was supposedly procured.
7) The Hawala Scandal
The Hawala case to the tune of $18 million bribery scandal, which came in the open in 1996, involved payments allegedly received by country’s leading politicians through hawala brokers. From the list of those accused also included Lal Krishna Advani who was then the Leader of Opposition.Thus, for the first time in Indian politics, it gave a feeling of open loot all around the public, involving all the major political players being accused of having accepted bribes and also alleged connections about payments being channelled to Hizbul Mujahideen militants in Kashmir.
8) IPL Scam
Well, I am running out of time and space over here. The list of scandals in India is just not ending and becoming grave by every decade. Most of us are aware about the recent scam in IPL and embezzlement with respect to bidding for various franchisees. The scandal already claimed the portfolios of two big-wigs in the form of Shashi Tharoor and former IPL chief Lalit Modi.9,10) Harshad Mehta & Ketan Parekh Stock Market Scam
Although not corruption scams, these have affected many people. There is no way that the investor community could forget the unfortunate Rs. 4000 crore Harshad Mehta scam and over Rs. 1000 crore Ketan Parekh scam which eroded the shareholders wealth in form of big market jolt.Sri Sathya Sai Baba's
12 crores, 98 kgs gold found in Sri Sathya Sai Baba's room
Puttaparthi: It took twenty people 36 hours to count the cash recovered from the private chambers of Sai Baba at his ashram in Puttaparthi.
98 kilos of gold, 11.56 crore in cash, and 307 kilos of silver have been discovered in the Yajur Mandir. (Read: Sai Baba Trust's statement on cash, gold discovered)
The spiritual and religious guru of millions died on April 24.
Sai Baba's chambers were locked up after he fell ill in late March and was moved to a local hospital.
The
room was opened last evening by members of the Trust and Satyajit, who
was Sai Baba's personal assistant. Two senior retired judges were
present. An assessor approved by the Income Tax Department assisted in
evaluating the gold, jewellery and silver, according to Trust member and
Sai Baba's nephew R J Ratnakar.
"The cash found in the Yajur Mandir has been deposited in the account of the Trust in State Bank of India, Prasanthi Nilayam,"
Saturday, 14 April 2012
My Loneliness
The blink Of an EYE every Girls are Changed...... |
♥♥♥
♥♥♥
Uski Meri Kahani Do Misron Pe GhoomtiHai,Yaaron
Ke Mile The Aise Ke Kabhi Bichrenge Nahin
Or
Aaj Bichhar Chuke Hai Aise Ke Jaise Kabhi Mile Hi Nahin
(⁀‵⁀,)♥ ♥ ♥
.`⋎´ ♥¸.•°*”˜˜”*°•. ♥
... ♥¸.•°*”˜˜”*°•. ♥ ♥
...•°*”˜˜”*°•.
*•♪ღ♪
.`⋎´ ♥¸.•°*”˜˜”*°•. ♥
... ♥¸.•°*”˜˜”*°•. ♥ ♥
...•°*”˜˜”*°•.
*•♪ღ♪
♥♥♥
¸.•´¸.•*´¨) ¸.•*¨) ¸.•´¸.•*´¨) ¸.•*¨)
(¸.•´ (¸.•`§`*~ Aisa Karna √ (¸.•´ (¸.•`§`*~
¸.•´¸.•*´¨) Ke Chand Sey Kuch Matti Lana ¸.•´¸.•*´¨)
(¸.•´ (¸.•`Us Main Se Do Putley Banana (¸.•´ (¸.•`
¸.•´¸.•*´¨) ¸.•*¨) EK TUM JAISA ¸.•´¸.•*´¨) ¸.•*¨)
(¸.•´ (¸.•`§`*~ Ek Mujh Jaisa (¸.•´ (¸.•`§`*~ √
¸.•´¸.•*´¨) Un Putlon Ko Phir Tum Tor Dena ¸.•´¸.•*´¨)
(¸.•´ (¸.•` Un Se Phir Tum Do Putley Banana (¸.•´ (¸.•`
¸.•´¸.•*´¨) ¸.•*¨) Ek Tum Jaisa ¸.•´¸.•*´¨) ¸.•*¨)
(¸.•´ (¸.•`§`*~ Ek Mujh Jaisa (¸.•´ (¸.•`§`*~ √
¸.•´¸.•*´¨) ¸.•*¨) ¸.•´¸.•*´¨) ¸.•*¨)
(¸.•´ (¸.•`§`*~ TA KE.. (¸.•´ (¸.•`§`*~ √
¸.•´¸.•*´¨) Kuch Kuch Tum Mein Main Reh Ja'on ¸.•´¸.•*´¨)
(¸.•´ (¸.•` Kuch Kuch Mujh Mein Tum Reh Jaon (¸.•´ (¸.•`
(¸.•´ (¸.•` Un Se Phir Tum Do Putley Banana (¸.•´ (¸.•`
¸.•´¸.•*´¨) ¸.•*¨) Ek Tum Jaisa ¸.•´¸.•*´¨) ¸.•*¨)
(¸.•´ (¸.•`§`*~ Ek Mujh Jaisa (¸.•´ (¸.•`§`*~ √
¸.•´¸.•*´¨) ¸.•*¨) ¸.•´¸.•*´¨) ¸.•*¨)
(¸.•´ (¸.•`§`*~ TA KE.. (¸.•´ (¸.•`§`*~ √
¸.•´¸.•*´¨) Kuch Kuch Tum Mein Main Reh Ja'on ¸.•´¸.•*´¨)
(¸.•´ (¸.•` Kuch Kuch Mujh Mein Tum Reh Jaon (¸.•´ (¸.•`
♥♥♥
What is love?
Subah uth kar ankh khulne se pehle jiska chehra yaad ata ha, wo pyar hai'
Dua me jab hath uthe aur wo yaad ajaye 'wo pyar hai'
Sar jiski god me rakh ke dil ko sukoon mile 'wo pyar hai'
Koshish kar ke bhi jis se nafrat na kar sake 'wo pyar hai'
Aur ye line padhte waqt jiska chehra ankho ke samne aye 'wo pyar hai'
Subah uth kar ankh khulne se pehle jiska chehra yaad ata ha, wo pyar hai'
Dua me jab hath uthe aur wo yaad ajaye 'wo pyar hai'
Sar jiski god me rakh ke dil ko sukoon mile 'wo pyar hai'
Koshish kar ke bhi jis se nafrat na kar sake 'wo pyar hai'
Aur ye line padhte waqt jiska chehra ankho ke samne aye 'wo pyar hai'
♥♥♥
Wo Dard Aur Sittam Ki Raat Hogi,
Jis Raat Rukhsat Uski Baraat Hogi,
Uth Jatey Hain Ye Soch Kar Neend Se K Kisi,
Ghair Ki Baahon Mein Meri Saari Kainaat Hogi...!♥
Jis Raat Rukhsat Uski Baraat Hogi,
Uth Jatey Hain Ye Soch Kar Neend Se K Kisi,
Ghair Ki Baahon Mein Meri Saari Kainaat Hogi...!♥
♥♥♥
जा चुके है सब और वही खामोशी छायी है, पसरा है हर ओर सन्नाटा, तन्हाई मुस्कुराई है, छूट चुकी है रेल , चंद लम्हों की तो बात थी, क्या रौनक थी यहॉं, जैसे सजी कोई महफिल खास थी, अजनबी थे चेहरे सारे, फिर भी उनसे मुलाक़ात थी, भेजी थी किसी ने अपनाइयत, सलाम मे वो क्या बात थी, एक पल थे आप जैसे क़ौसर, अब बची अकेली रात थी, चलो अब लौट चलें यहॉं से, छूट चुकी है रेल ये अब गुज़री बात थी, उङते काग़ज़, करते बयान्, इनकी भी किसी से दो पल पहले मुलाक़ात थी, बढ़ चले क़दम, कनारे उन पटरियों कहानी जिनके रोज़ ये साथ थी, फिर आएगी दूजी रेल, फिर चीरेगी ये सन्नाटा जैसे जिन्दगी से फिर मुलाक़ात थी, फिर लौटेंगे और, भारी क़दमों से,जैसे कोई गहरी सी बात थी, छूट चुकी है रेल, अब सिर्फ काली स्याहा रात थी | |
♥♥♥
♥♥♥
Mar To Insan Tab He Jata Hai Jab Yaad Karny Wala Koi Na Ho... |
Meri Subha Udass Hay Aur Raat Tanha Si, Kya Kasoor Tha Mera Faqt Tujh Say Mohabbat Ke Siwa |
VOTE FOR INDIA>>>>NO VOTE – NO RIGHT; VOTE FOR YOURSELF
आज वक़्त आ गया है जब आप अपने लिए सही और मेहनती पार्षद चुन सकते है फैसला आपके हाथ में है ....
अभी नहीं तो कभी नहीं .....
ये सिर्फ एक छोटी सी सुरुआत होगी इस देश से भ्रष्टाचार को मिटने की .....
तो फैसला आपके हाथ में है.....
आज आपको जो चुनना है एक मेहनती और इमानदार पार्षद ....
तो फैसला आपके हाथ में है.....
plzzzzzzzzzzzzz vote karo...........aage bado>.......
India : Ordinary man can do extraordinary things - The power of vote.
NO VOTE – NO RIGHT; VOTE FOR YOURSELF; APATHY TO APPRECIATION;
CHAKDE INDIA ...
World's least corrupt nations; India ranked 95....
World's least corrupt nations; India ranked 95 |
Last year, public outcry at corruption, impunity and economic instability sent shockwaves around the world. Transparency International, a global organisation that works against corruption, comes out with a Corruption Perceptions Index (CPI) every year says, "No region or country in the world is immune to the damages of corruption".
The Corruption Perceptions Index ranks countries and territories according to their perceived levels of public sector corruption. It is an aggregate indicator that combines different sources of information about corruption, making it possible to compare countries.
A country's score is measured on a scale of 0 - 10, where 0 means that a country is perceived as highly corrupt and 10 means that a country is perceived as very clean.
Instead of harping on the bad, we bring you world's least corrupt nations who have managed to fight all the odd.
Country: IndiaRanking: 95Score: 3.1
India doesn't feature on the top 25 list of least nations in the world, nor is it in bottom 25. This certainly brings about a ray of hope.
The Indian government has been on its toes for the past few months. Not only has it been rocked by scams of gigantic proportions, but has also seen the rise of an anti-corruption movement. And there is a rising anger against the ruling party – UPA. And, the high prevalence of corruption has forced civil society to take stern action.
Country: New ZealandRanking: 1Score: 9.5
Over the past 20 years the government has transformed New Zealand from an agrarian economy dependent on concessionary British market access to a more industrialised, free market economy that can compete globally.
Country: DenmarkRaking: 2Score: 9.4
This modern market economy features a high-tech agricultural sector, state-of-the-art industry with world-leading firms in pharmaceuticals, maritime shipping and renewable energy, and a high dependence on foreign trade.
Denmark is a member of the European Union (EU) and it conforms to EU standards on almost all issues. The Danish economy is characterised by extensive government welfare measures and an equitable distribution of income.
Country: FinlandRaking: 2Score: 9.4
Finland has transformed its economy in a matter of decades. Today, it is one of the richest countries and most stable societies in the world. In the 1950s the Finnish economy was still largely based on primary production and an agrarian workforce.
Now, Finland is leading or near the top of most international comparisons in terms of growth and development in the economic, technological and social spheres.
Country: SwedenRanking: 4Score: 9.3
The Swedish economy performs remarkably well in regulatory efficiency, with open-market policies that sustain flexibility, competitiveness, and large flows of trade and investment.
The transparent and efficient regulatory and legal environment encourages robust entrepreneurial activity. Also, the judicial system provides strong protection for property rights.
Country: SingaporeRaking: 5Score: 9.2
Singapore's economy is firmly sustained with strong protection of property rights and effective enforcement of anti-corruption laws. The government is very efficient, with competitive tax rates and low government expenditures. The regulatory environment is flexible and transparent, encouraging vibrant commercial activity.
Country: NorwayRaking: 6Score: 9
The Norwegian economy is diversified and modern. It benefits from high levels of flexibility and institutional strengths, which provides strong protection of property rights and an efficient legal framework.
Country: NetherlandsRaking: 7Score: 8.9
Here, the economy benefits from a special emphasis on the rule of law and an efficient legal framework. The judicial system, independent and free of corruption, provides strong protection for property rights. It is also open to global trade and investment in a well established manner.
Country: AustraliaRaking: 8Score: 8.8
The Australian economy is well supported by excellent protection of property rights and an independent judiciary that enforces anti-corruption measures effectively.
Country: SwitzerlandRaking: 8Score: 8.8
The economy supports well-secured property rights, promotes entrepreneurship and productivity growth. A tradition of minimum tolerance for corruption has been well institutionalised in an efficient legal framework. The judicial system, independent of political influence, ensures effective and transparent enforcement of commercial contracts.
Subscribe to:
Posts (Atom)